Home / Politics

महाकुंभ भगदड़ पर खड़गे बोले-हजारों लोगों की हुई है मौत, सदन में जमकर हंगामा, सभापति ने बयान वापस लेने को कहा

जया बच्चन के बिगड़े बोल- कहा देश का सबसे गंदा पानी कुंभ में

नई दिल्ली। सोमवार को राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के महाकुंभ भगदड़ पर दिए बयान से बवाल मच गया। इतना हंगामा हुआ कि सभापति जगदीप धनखड़ को कहना पड़ा कि बयान वापस लें।

खड़गे सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उच्च सदन में हुई चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ के दौरान हजारों लोगों की मौत हो गई। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। राज्यसभा में खड़गे ने तुरंत कहा कि यह मेरा अनुमान है (और) अगर यह सही नहीं है तो आपको (सरकार को) बताना चाहिए कि सही संख्या क्या है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी को दोषी ठहराने के लिए हजारों नहीं कहा, लेकिन कितने लोग मारे गए, कम से कम यह जानकारी तो दें। अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगूंग। उन्हें आंकड़ा देना चाहिए कि कितने लोग मारे गए, कितने लापता हैं।

सभापति धनखड़ ने उनसे अपना बयान वापस लेने की अपील की। धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के नेता ने हजारों की संख्या में आंकड़ा दिया है।  मैं उनसे अपील करता हूं कि इस सदन में जो भी कहा जाता है, उसका बहुत महत्व होता है? आपने कुछ ऐसा कहा है, जिससे सभी स्तब्ध हैं। यहां से जो संदेश जाता है, भले ही उसका खंडन हो, वह पूरी दुनिया में जाता है।

जया बच्चन बोलीं-देश का सबसे गंदा पानी कुंभ में

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर सपा सांसद जया बच्चन ने भी विवादित बयान दिया है।  पत्रकारों के बात करते कुंभ के पानी को सबसे ज्यादा गंदा बताया है। जया बच्चन ने कहा सदन में इस समय जलशक्ति विभाग गंदे पानी पर चर्चा कर रहा है. इस समय पानी सबसे ज़्यादा प्रदूषित कहां है? यह कुंभ में है। (भगदड़ में मरने वालों के) शव नदी में फेंके गए हैं, जिसके कारण पानी प्रदूषित हो गया है। वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाशें गंगा में फेंक दी गईं और वहीं पानी लोगों तक रहा है।

You can share this post!

राष्ट्रपति पर टिप्पणी से भड़की भाजपा, सोनिया गांधी और पप्पू यादव को विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Leave Comments