नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत विवादित बयान देने में माहिर हैं। इसमें वे अपनी ही पार्टी का नफा-नुकसान नहीं देखतीं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच उन्होंने कहा है कि वापस लिए गए तीन कृषि कानून फिर से लागू किए जाने चाहिए। इस पर जहां भाजपा चिन्ता में है, वहीं कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है।
सोशल मीडिया पर कंगना का एक एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे वापस लिए जा चुके कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की बात कर रही हैं। वीडियो में कंगना कह रही हैं कि मुझे पता है कि यह बयान विवादास्पद हो सकता है, लेकिन तीन कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए। किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए। जैसे बाकी जगहों के किसान समृद्ध हो रहे हैं, हमारे किसानों को समृद्ध होना चाहिए। मैं किसानों से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि वे अपने भले के लिए कानूनों को वापस मांगें।
सुप्रिया श्रीनेत्र ने किया पलटवार
कंगना के बयान के बाद भाजपा में भी चिन्ता की लकीरें हैं। हरियाणा चुनाव के बीच कगना का इस तरह का बयान पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है। इस पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन तीन काले कानूनों विरोध करते हुए 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। उनको दोबारा से लाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी, पहला जवाब हरियाणा से ही मिलेगा।
Leave Comments