नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा-बंटेंगे तो कटेंगे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा में काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि यह हमारी एकता का नारा है। हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है अगर हम साथ रहे तो पीओके भी भारत में आएगा।
कंगना ने कहा कि विपक्ष जनता को बांटने में लगा हुआ है। इनकी स्थिति अब खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। योगी जी के नारो को अब आम जनता भी समझने लगी है। हम परिवार में भी यही कहते हैं कि सब एक रहें। हमारी पार्टी सनातनी पार्टी है। राहुल गांधी के बयानों को लेकर कंगना ने कहा कि हमारे देश के नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं आज पूरा देश और पूरा विश्व उनको सम्मान से देखता है। पीएम मोदी की उपलब्धियों से राहुल गांधी डरते हैं, इसीलिए उनके बारे में टिप्पणी करते रहते हैं। प्रधानमंत्री जो भाषण देते हैं वह भी बिना देखे देते हैं और राहुल गांधी तो बिना देखे भाषण भी नहीं दे पाते। यही कारण है कि वे पीएम मोदी से चिढ़ते हैं।
Leave Comments