Home / Politics

जाति  जनगणना के बयान पर फिर कांग्रेस के निशाने पर कंगना 

भाजपा सांसद कंगना रनौत के जाति जनगणना पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने उन्हें निशाने पर लिया है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

जाति  जनगणना के बयान पर फिर कांग्रेस के निशाने पर कंगना 

भाजपा   सांसद कंगना रनौत के जाति जनगणना पर दिए  बयान को लेकर कांग्रेस ने उन्हें  निशाने पर लिया है. कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि जाति जनगणना नहीं कराई जानी चाहिए क्योंकि लोग जाति के बारे में बहुत नहीं सोचते. उन्होंने कहा कि करनी ही क्यों है? क्यों पता करनी हैं जाति? मेरे आसपास जाति जैसा कुछ है नहीं है 

सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कंगना रनौत ने किया पलटवार, जानें  क्या कुछ कहा?

इस पर कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सांसद ऊंची जाति से आती हैं और पिछड़े समुदाय के लोग जिन हालात का सामना करते हैं, उसका उन्हें अंदाजा  नहीं है.सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर श्रीनेत ने लिखा, आज फिर बीजेपी सांसद कंगना ने कहा जातिगत जनगणना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा, मैडम आप ठहरीं सवर्ण, अमीर, स्टार, सांसद. आप क्या जानें एक दलित पिछड़ा आदिवासी या गरीब जनरल कास्ट की हालत?

 गौरतलब है कि  इसके पूर्व कंगना ने  किसान आंदोलन को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.जिसके तुरंत बाद बीजेपी ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया था और उन्हें चुप रहने की हिदायत  दी थी.

You can share this post!

महाराष्ट्र में इन दिनों माफी पॉलिटिक्स, आखिर शिवाजी की प्रतिमा टूटने पर पीएम ने क्यों मांगी माफी

भाजपाई हुए  चंपाई

Leave Comments