Home / Politics

लोकसभा में कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधियो को कह दिया लेडी किलर, जमकर मचा बवाल

बनर्जी ने कहा-आप सुंदर हैं तो जो मर्जी वो बोल देंगे, सिंधिया फैमिली से हैं तो क्या राजा हैं

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में जमकर बहस हो गई। आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी कुछ बोल रहे थे। इसी पर सिंधिया ने कहा कैसे इनके चेहरे पर खलबली मची हुई है। बनर्जी नाराज हो गए और सिंधिया को लेडी किलर तक कह डाला। इसके बाद काफी देर तक हंगामा मचा रहा। बाद में बनर्जी ने सिंधिया से निजी तौर पर माफी मांगी, लेकिन सिंधिया ने कहा कि बनर्जी का आरोप महिलाओं का भी अपमान है और वो इसे स्वीकार नहीं करते हैं।

सिंधिया के टोकने पर बनर्जी ने कहा कि आप बहुत बड़ी फैमिली से आ रहे हैं तो सबको छोटा करेंगे। क्या सोचते हैं कि आप सुंदर है तो सबकुछ हैं। सिंधिया फैमिली से हैं तो क्या राजा हैं? हम लोग क्या हैं। उन्होंने कहा कि आप सुंदर हैं तो जो मर्जी वो बोल देंगे। हम आपके माफिक नहीं दिखते हैं तो क्या करें? आप ब्यूटीफुल हैं, बहुत हैंडसम हैं, आप सुंदर हैं, लेडी किलर हैं वो सब हम जानते हैं। बनर्जी को बयान पर सिंधिया भी नाराज हो गए। उन्होंने बनर्जी के कमेंट पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुमति मांगी। उन्होंने कहा कि बनर्जी ने निजी टिप्पणी की है। मेरा हक है जवाब देने का। उन्होंने कहा कि मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है, मैं इस देश का नागरिक हूं। जो आज मैं हूं जनता के आशीर्वाद, मेरी मेहनत और मशक्कत से हूं। ये अगर मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे तो मुझसे भी बर्दाश्त नहीं होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बहस काफी देर तक चलती रही।

You can share this post!

जगदीप धनखड़ पर मल्लिकार्जुन खड़गे का निशाना, कहा-हेडमास्टर की तरह प्रवचन देते हैं सभापति

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना, कहा-संसद में उनका व्यवहार कॉलेज के लड़कों जैसा

Leave Comments