कालकाजी चुनाव: रमेश बिधूड़ी का फिर विवादित बयान, सियासी पारा चढ़ा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कालकाजी से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
- Published On :
16-Jan-2025
(Updated On : 16-Jan-2025 10:42 am )
कालकाजी चुनाव: रमेश बिधूड़ी का फिर विवादित बयान, सियासी पारा चढ़ा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कालकाजी से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी आतिशी को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, "आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं।" इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है।बिधूड़ी ने कहा कि कालकाजी में उनकी सीधी जीत तय है और यहां "सत्ता विरोधी लहर" चल रही है। उन्होंने दावा किया कि आतिशी के नामांकन के समय केवल 50 लोग मौजूद थे, जबकि भाजपा का समर्थन व्यापक है।

बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने झूठे वादों के जरिए जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि कालकाजी में सड़क, पानी और सीवरेज जैसे बुनियादी मुद्दों की अनदेखी की गई है। भाजपा उम्मीदवार ने अपने अभियान को "आपदा से मुक्ति" दिलाने की मुहिम करार दिया और वादा किया कि वे जनता के अधिकारों और सुविधाओं के लिए काम करेंगे।
इस बयानबाजी के बीच कालकाजी में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। विपक्ष ने बिधूड़ी के बयान को भड़काऊ और असंसदीय करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
Previous article
राहुल गांधी ने भाजपा को दे दिया हमले का एक और मौका, इंडियन स्टेट वाले बयान पर बुरी तरह घिरे
Next article
अमित शाह और शरद पवार के बीच बयानबाजी से सियासी गर्मी तेज, भाजपा ने किया पलटवार
Leave Comments