नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जॉर्ज सोरोस के मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि जिस तरह का आरोप कांग्रेस पार्टी ने चेयर पर लगाया है, वह भर्त्सना योग्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताए कि उनका सोरोस से क्या रिश्ता है? नड्डा ने कहा कि ये देश के आंतरिक सुरक्षा का मामला है।
सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव संबंधी नोटिस पर राज्यसभा में हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सभापति धनखड़ ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को बोलने का मौका दिया था। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बोलते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया था। हंगामे के बीच, रिजिजू ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि सभापति के रूप में उन्होंने सदन की गरिमा को बनाए रखा है लेकिन विपक्षी सदस्य इस पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने में लगे हैं। सभापति को हटाने के प्रस्ताव संबंधी नोटिस को गंभीर विषय करार देते हुए रीजीजू ने कहा कि विपक्ष के लोग न लोकतंत्र को मानते हैं और ना ही आसन की गरिमा का सम्मान करते हैं। रिजिजू ने अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस की सदस्य सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहा कि दोनों के जो संबंध सामने आए हैं, इसकी रिपोर्ट दुनिया के सामने आई है। देश के विरोध में काम करने वालों के साथ आपका तालमेल है।
Leave Comments