Home / Politics

जब राज्य सभा में 'जया अमिताभ बच्चन' नाम से बुलाने पर भड़कीं जया बच्चन, उपसभापति को आड़े हाथों लिया

उपसभापति ने जवाब दिया कि यहां पूरा नाम लिखा आता है

राज्यसभा सदस्य जया बच्चन

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन राज्यसभा में उस समय भड़क गईं जब उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' नाम से पुकारा गया। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जब उन्हें आसन से 'जया अमिताभ बच्चन' कहा तो उन्होंने इस मुद्दे पर जमकर एतराज जताया। जया बच्चन ने कहा कि अगर आप सिर्फ जया बच्चन भी कहते तो वो पूरा हो जाता। उपसभापति ने जवाब दिया कि यहां पूरा नाम लिखा आता है इस कारण मैंने उसका जिक्र किया।

जया बच्चन सभापति के जवाब पर भड़क गईं। उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है कि महिलाएं जो है वो अपने पति के नाम से ही जानी जाएगी। उनका कोई अपना अस्तित्व नहीं है। उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है।

उल्लेखनीय है कि जया बच्चन लंबे समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद राजनीति में सक्रिय रही हैं। जया बच्चन पांचवीं बार समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद बनीं हैं। महिला अधिकारों के मुद्दों पर वो सांसद में लगतार मुखर रही हैं।

You can share this post!

चड्ढा और यादव के निलंबन पर उठ रहे सवाल, अब कांग्रेस को कहां ले जाकर छोड़ेंगे पटवारी?

थरूर की किताब के बहाने ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, चक्रव्यूह पर खूब घिरे राहुल गांधी

Leave Comments