Article By :
Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.एक पोस्ट में एन बीरेन सिंह ने लिखा, ऐसा लगता है कि इंडी अलायंस अज्ञानी नस्लवादियों का समूह है जिसे कि हमारे देश के इतिहास और भूगोल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.
मणिपुर के सीएम ने लिखा कि पहले सैम पित्रोदा और अब तेजस्वी यादव जो पूर्वोत्तर के लोगों को लेकर नस्लीय सोच का शिकार हुए हैं. यह दुर्भाग्पूर्ण है कि तेजस्वी यादव जैसे राजनीतिक नेता ने असम के सीएम को केवल इसलिए चीनी बोल दिया क्योंकि वे असम से हैं.
एन बीरेन सिंह ने लिखा, हम उतने ही भारतीय हैं जितना कि देश के दूसरे हिस्से के लोग और हमें इसका प्रमाण देने की ज़रूरत नहीं है. पूर्वोत्तर राज्यों के लिए इंडी अलायंस का यह नस्लभेद हमेशा के लिए बंद होना चाहिए.
Leave Comments