Home / Politics

शंकराचार्य के बयान पर कंगना का पलटवार, राजनीति नहीं तो क्या नेता गोलगप्पे बेचेगा

शंकराचार्य ने महाराष्ट्र के सीएम पर कसा था तंज

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बचाव किया है और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य के बयान पर जवाब दिया है। दरअसल ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदू धर्म में विश्वासघात सबसे बड़े पापों में से एक माना जाता है और जो विश्वासघात करते हैं वे हिंदू नहीं हो सकते। वे 2022 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार के गिरने का जिक्र कर रहे थे। शंकराचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि अगर नेता राजनीति नहीं करेगा तो क्या गोलगप्पे बेचेगा।

शंकराचार्य ने एकनाथ शिंदे को विश्वासघाती बताया

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बुलावे पर मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'हम हिंदू हैं और सनातन धर्म के अनुयायी हैं जो 'पुण्य' और 'पाप' में विश्वास करता है, जिसमें 'विश्वासघात' सबसे बड़े पापों में से एक बताया गया है। यहां (महाराष्ट्र में) भी यही हुआ।' शंकराचार्य ने आगे कहा, 'हमने उन्हें (उद्धव ठाकरे) बताया कि उनके साथ किए गए विश्वासघात से हम कितने दुखी हैं। जब तक वे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन जाते, हमारा दर्द कम नहीं होगा।'

कंगना रनौत ने किया एकनाथ शिंदे का समर्थन

इस बीच कंगना रनौत खुलकर एकनाथ शिंदे के समर्थन में उतर आईं। उन्होंने कहा, 'अगर एक राजनेता राजनीति नहीं करेगा, तो क्या वह गोलगप्पे बेचेगा।' अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना ने X पर लिखा, 'राजनीति में गठबंधन, संधियां और पार्टी का विभाजन होना बहुत ही सामान्य और संवैधानिक है। कांग्रेस पार्टी 1907 में और फिर 1971 में विभाजित हुई थी।'

You can share this post!

उपचुनाव में चला इंडिया गठबंधन का जादू, 13 में से 10 सीटों पर किया कब्जा, भाजपा के हाथ मात्र दो सीटें

हरियाणा में टूटा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन, दोनों का बिगड़ेगा समीकरण

Leave Comments