नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र और झारखंड में लगातार कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। रविवार को राहुल गांधी ने एक्स पर एक फोटो शेयर कर इस पर तंज कसा है। इस फोटो में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गौतम अडानी, एनएसए अजीत डोभाल और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो पर एक हैं तो सेफ हैं लिखा है। राहुल ने इसका कैप्शन लिखा है-मन की बात अब जुबान पर।
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेद्र मोदी अपनी चुनावी सभाओं में लगातार यह नारा दे रहे हैं। महाराष्ट्र की कई सभाओं में उन्होंने इसका जिक्र किया है। वहीं, रविवार को झारखंड की एक सभा में भी पीएम मोदी ने ओबीसी समुदाय को संबोधित करते हुए एक हैं तो सेफ है कहा। पीएम ने कहा कि ओबीसी समुदाय को कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े में करना चाहती है। इसको लेकर विपक्ष विशेषकर कांग्रेस लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बंटेंगे तो कटेंगे का नारा लगाते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी एक हैं तो सेफ हैं का नारा देते हैं। भाजपा ने हमेशा लोगों का ध्यान भटकाने और उन्हें गुमराह करने के लिए विभाजनकारी राजनीति का सहारा लिया है। इसस पहले भी राहुल गांधी एक हैं तो सेफ हैं को लेकर कई बार भाजपा और पीएम मोदी पर आरोप लगा चुके हैं।
Leave Comments