Home / Politics

दिल्ली के झुग्गी बस्ती सम्मेलन में बोले गृह मंत्री अमित शाह-पांच फरवरी को आप-दा से दिल्ली को मिलेगी मुक्ति

शाह बोले-जहां-जहां जाते हैं केजरीवाल और सिसोदिया, दिखती है शराब की बोतल

नई दिल्ली। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में दिल्ली की आप सरकार और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि मैं आज यहां आपको यह बताने आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। 5 फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिवस है। मैं कहता हूं कि आप दिल्ली के लिए आपदा बनी है लेकिन अरविंद केजरीवाल आप के लिए आपदा बन गए हैं। क्योंकि केजरीवाल और सिसोदिया जहां भी जाते हैं, दिल्लीवासियों को शराब की बोतलें दिखती हैं।'

गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी। हमने यह करके दिखाया है, हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर दिया। 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया। 6 लाख गांव में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली दी। 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए लेकिन उन्होंने गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में खुद के लिए बनाया। शाह ने कहा भाजपा ने झुग्गीवासियों के दर्द, असुविधा और झूठे वादों के खिलाफ गुस्से को देखा है। हमने आपकी सभी समस्याओं की एक सूची बनाई है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तैयार हमारा घोषणापत्र आपको आपकी सभी समस्याओं से राहत दिलाएगा। बीजेपी का घोषणापत्र प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। हम जो कहते हैं वो करते हैं।

आपदा वालों ने दिल्ली को नर्क बना दिया

शाह ने कहा कि केजरीवाल आप के लिए आपदा बन गए हैं। जहां जहां केजरीवाल और सिसोदिया जाते हैं, उन्हें शराब की बोतल दिखती है। पांच फरवरी को भ्रष्टाचारी और झूठ बोलने वालों से मुक्ति चाहिए। 10 वर्षों में यह सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। कोई विकास नहीं किया। देश कहां से कहां पहुंच गया, लेकिन दिल्ली पिछड़ गई। आपदा वालों ने दिल्ली को नर्क बना दिया। इन्होंने यमुना, अन्ना, दिल्ली और पंजाब को धोखा दिया। पंजाब के लोग दिल्ली आकर बोल रहे हैं कि इनपर भरोसा नहीं करना।

You can share this post!

भाजपा ने पार्षद जीतू यादव को छह साल के लिए पार्टी से किया बाहर, नहीं चला इस्तीफे का दांव, संगठन की हो रही थी किरकिरी

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य को बच्चा बताया, कहा- माधवराव सिंधिया को मैं कांग्रेस में लाया

Leave Comments