Home / Politics

दिल्ली में बोले गृह मंत्री अमित शाह-आप का मतलब अवैध आमदनीवाली पार्टी, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

शाह ने कहा-आप वाले दिल्ली के पैसों से पंजाब, गुजरात, गोवा का चुनाव लड़ते हैं

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नरेला में रविवार को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया। शाह ने कहा कि इन्होंने झूठ बोलकर वोट बटोरा और आगे बढ़ने का काम किया है। आप का मतलब है- अवैध आमदनी वाली पार्टी। दिल्ली के पैसों से ये पंजाब, गुजरात, गोवा का चुनाव लड़ते हैं।

शाह ने कहा कि इन्होंने कहा कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई। इन्होंने कहा, हम कांग्रेस का समर्थन नहीं लेंगे, कांग्रेस का समर्थन लिया। इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों का शीश महल बनवाया। शाह ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर अपनी टिप्पणियों से दिल्ली में रहने वाले पूर्वाचलियों का अपमान करने का आरोप लगाया। साथ ही आप की निगरानी में राजधानी में कुशासन का भी आरोप लगाया।

8 फरवरी को केजरीवाल के कुशासन का अंत

शाह ने कहा कि केजरीवाल के कुशासन का अंत 8 तारीख को होगा। केजरीवाल के शासन के दौरान दिल्ली बद से बदतर हो गई। 10 साल में, देश के कई राज्य जहां पर डबल इंजन की सरकार बनी, वो कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन दिल्ली को जलभराव, गंदे पानी, कूड़े से जूझना पड़ रहा है। आप ने केवल अव्यवस्थाएं फैलाई बल्कि हमारे पूर्वांचलियों का अपमान भी किया है। ये कहते हैं कि पूर्वांचली फर्जी वोटर हैं। अरविंद केजरीवाल क्या बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से आए मेरे भाई-बहनों को दिल्ली में वोट देने का अधिकार नहीं है? उन्होंने दिल्ली शराब घोटाला, टैंकर घोटाला समेत कई मुद्दों को लेकर केजरीवाल को घेरा।

शराब घोटाले को लेकर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि रिहायशी इलाकों से शराब की दुकानें बंद कर देंगे, लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? उल्टे, उन्होंने गुरुद्वारों, मंदिरों और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोलने का काम किया। केजरीवाल सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का घपला किया है। यमुना नदी के सफाई को लेकर भी केजरीवाल ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्होंने इस दिशा में कुछ नहीं किया।

You can share this post!

महू पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-पर्यटन के रूप में बाबा साहब की जन्मस्थली आ रहे हैं कुछ लोग

महू में राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर जमकर साधा निशाना, जातिगत जनगणना करवाकर, आरक्षण की दीवार तोड़ने का किया वादा

Leave Comments