Home / Politics

आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

अपनी चुनावी रणनीति के कारण कहे जाते हैं भाजपा के चाणक्य

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि अमित शाह एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन भाजपा को मजबूत करने में समर्पित कर दिया है। उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

शाह के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर लिका कि राष्ट्र की सुरक्षा, विकास एवं सशक्तिकरण में आपका योगदान बहुमूल्य है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि वे भारत की आंतरिक सुरक्षा को सशक्त करने में पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं। भारत और भाजपा दोनों के विकास एवं उत्थान में जिस तरह का परिश्रम वे कर रहे हैं, वह सराहनीय है। यूपी के सीएम मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स लिखा कि समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए आपकी प्रतिबद्धता ने निरंतर मां भारती को गौरवान्वित किया है।

भाजपा के चाणक्य कहे जाते हैं शाह

चुनावी रणनीति बनाने में माहिर अमित शाह को भाजपा का चाणक्य भी कहा जाता है। वे सूक्ष्म से सूक्ष्म चुनावी प्रबंधन पर जोर देते हैं। यही वजह है कि भाजपा का विजय पताका लगातार लहरा रहा है। अमित शाह के बारे में कहा जाता है कि वे न तो खुद आराम करते हैं और न किसी को करने देते हैं। लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने में जुट जाना उनकी आदत है और इसके लिए वे दिन-रात एक कर देते हैं। शाह की बदौलत ही आज हर जिले में भाजपा कार्यालय है। शाह ने भाजपा में नए चेहरे लाने का काम भी किया और दूसरे दल से आए नेताओं को भी पार्टी में महत्व दिलाया।

You can share this post!

हरियाणा में हार के बाद राहुल गांधी को याद आए दलित, वाल्मीकि जयंती पर पहुंच गए पूजा करने

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक में हंगामा, गुस्से में टीएमसी सांसद ने तोड़ी कांच की बोतल, अंगूठे में लगी चोट

Leave Comments