रांची। झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने गोड्डा में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान को कूड़ेदान में डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो नफरत नहीं फैलाते।
राहुल ने कहा कि हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। हमारी मोहब्बत की दुकान है, उनका नफरत का बाजार है। हम भाजपा की नफरत और हिंसा को मोहब्बत से खत्म कर सकते हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी से नहीं डरते, वह तो अरबपतियों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। अरबपति जो कहते हैं नरेंद्र मोदी वही करते हैं। पीएम मोदी ने गरीबों का पैसा छीनकर, अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है। महाराष्ट्र में धारावी की एक लाख करोड़ रुपए की जमीन भी अडाणी को सौंपी जा रही है। सच्चाई ये है कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार को जमीन हथियाने के लिए ही गिराया गया है।
आरक्षण बढ़ाने का किया वादा
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड में भाजपा ने पिछड़े वर्ग का आरक्षण 27% से घटाकर 14% कर दिया था। एक तरफ नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं- मैं पिछड़े वर्ग का हूं। वहीं दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग का आरक्षण कम कर देते हैं, आपकी जमीन छीन लेते हैं, नोटबंदी कर बेरोजगार बना देते हैं। इसलिए झारखंड में हमने निर्णय ले लिया है- एसटी का आरक्षण 28% करेंगे, एससी का आरक्षण 12% करेंगे और ओबीसी का आरक्षण 27% करेंगे।
जातीय जनगणना लोकसभा में पास कराएंगे
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा में जातीय जनगणना का प्रस्ताव पास करेगी। उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, गरीबों की सही संख्या सामने आते ही हम आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को झारखंड से लेकर दिल्ली तक तोड़कर दिखाएंगे।
आधे घंटे हेलिकॉप्टर में किया इंतजार
शुक्रवार को राहुल गांधी झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर के गोड्डा के बेलबड्डा में काफी समय तक उड़ने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान वे हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Leave Comments