Home / Politics

अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज का पलटवार, कहा-सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज करने...

राहुल के बेरेजोगारी वाले बयान का भी गिरिराज ने दिया था जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका में भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल के बयान पर पलटवार किया है। गिरिराज ने कहा कि एक गांव की कहावत है... सौ चूहा खा के बिल्ली चली हज करने चली। कांग्रेस तो आजादी के बाद तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, वो अब हमें सबक सिखाएगी।

गिरिराज सिंह ने कहा कि ज्यादा अज्ञानी लोग अपने ज्ञान का प्रदर्शन भी ज्यादा करते हैं। वे विपक्ष के नेता हैं, जो आदमी 3 चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रास्ते पर पहुंचा दिया, उस पर क्या बोलें। राहुल गांधी को जवाब देना मूर्खता से भरा है। गिरिराज ने एक दिन पहले भी राहुल पर हमला किया था। राहुल के बेरोजगारी और चीन से जुड़े बयान पर गिरिराज ने कहा था कि लगता है वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं। भारत के बाहर जाकर भारत की तारीफ करने के बजाय राहुल गांधी भारत को ही गाली दे रहे हैं। गिरिराज ने कहा था कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए. जो भारत के बाहर जाकर देश की निंदा करते हैं। राहुल के संघ वाले बयान पर भी गिरिराज ने कहा था कि संघ को समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्मों की जरूरत होगी। एक गद्दार संघ को नहीं समझ सकता।

You can share this post!

हरियाणा में आप ने उन 11 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार जहां कांग्रेस घोषित कर चुकी है टिकट, क्या नहीं होगा गठबंधन

भाजपा ने हरियाणा के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, 21 उम्मीदवारों में दो मुस्लिम नेता भी शामिल, एक सीट बदली

Leave Comments