मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र में वोट जिहाद के लिए सवा सौ करोड़ रुपए की फंडिंग का आरोप लगाया है। सोमैया ने कहा है कि मालेगांव के बैंकों में बेनामी हवाला के जरिए करीब सवा सौ करोड़ रुपए अलग-अलग बैंक खातों में आए। फिर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर कैश निकाले गए।
सोमैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मराठी मुस्लिम सेवा संघ का उपयोग कर रही है। यह संगठन कहता है कि इससे 400 एनजीओ जुड़े हैं। सोमैया ने नाना पटोले पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उलेमा बोर्ड को बढ़ावा देते हैं और उनकी 17 मांगों को मान्य करते हैं। उनके पास पैसा कहां से पैसा आता है? सोमैया ने कहा कि मालेगांव मुस्लिम गतिविधियों का अड्डा है। वहां सिराज और मोइन फर्जी बैंक अकाउंट खोलते हैं। 17 हिंदू किसानों के आधार कार्ड चुराकर उनके नाम से अकाउट खोले गए। देश भर के 175 बैंकों की शाखाओं में चार दिन में 125 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। सोमैया ने बताया कि हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के बैंकों से यह पैसा जमा होता है। उनमें से 121 करोड़ रुपए निकाल भी लिए जाते हैं।
Leave Comments