Home / Politics

चुनाव से पहले AAP और मुख्यमंत्री आतिशी पर एफआईआर

पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ गोविंदपुरी में सरकारी वाहन का चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

चुनाव से पहले AAP और मुख्यमंत्री आतिशी पर एफआईआर

दिल्ली में चुनावी माहौल गर्माते ही मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ गोविंदपुरी में सरकारी वाहन का चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

delhi arvind kejriwal atishi attacked bjp over aap mahila samman sanjeevani  scheme fake case transport department cbi ed before delhi vidhan sabha  chunav 2025 | Jansatta

इसके साथ ही नई दिल्ली जिले के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पार्टी ने फर्जी फोटो का उपयोग कर प्रचार किया। इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक विशेष समिति का गठन किया है। दरअसल आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के फोटो लगाकर कई वीडियो शेयर किए गए थे। कई ऐसे वीडियो शेयर किए गए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर थी। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने आप के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चुनाव से पहले ये घटनाएं राजनीतिक हलचल को और बढ़ा रही हैं। मामले की जांच जारी है।

You can share this post!

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य को बच्चा बताया, कहा- माधवराव सिंधिया को मैं कांग्रेस में लाया

दिल्ली चुनाव: राहुल गांधी की टिप्पणी पर केजरीवाल और बीजेपी में जुबानी जंग तेज

Leave Comments