चुनाव से पहले AAP और मुख्यमंत्री आतिशी पर एफआईआर
पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ गोविंदपुरी में सरकारी वाहन का चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
- Published On :
14-Jan-2025
(Updated On : 14-Jan-2025 10:52 am )
चुनाव से पहले AAP और मुख्यमंत्री आतिशी पर एफआईआर
दिल्ली में चुनावी माहौल गर्माते ही मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ गोविंदपुरी में सरकारी वाहन का चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

इसके साथ ही नई दिल्ली जिले के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पार्टी ने फर्जी फोटो का उपयोग कर प्रचार किया। इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक विशेष समिति का गठन किया है। दरअसल आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के फोटो लगाकर कई वीडियो शेयर किए गए थे। कई ऐसे वीडियो शेयर किए गए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर थी। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने आप के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चुनाव से पहले ये घटनाएं राजनीतिक हलचल को और बढ़ा रही हैं। मामले की जांच जारी है।
Previous article
दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य को बच्चा बताया, कहा- माधवराव सिंधिया को मैं कांग्रेस में लाया
Next article
दिल्ली चुनाव: राहुल गांधी की टिप्पणी पर केजरीवाल और बीजेपी में जुबानी जंग तेज
Leave Comments