Home / Politics

राहुल गांधी ने संसद में ऐसा क्या कह दिया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पकड़ लिया माथा

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र पर जमकर साधा निशाना

राहुल गांधी और निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान आज लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खूब गरजे। बजट पर बोलते राहुल गांधी ने सरकार, वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री सबपर निशाना साधा। राहुल करीब 40 मिनट तक बोले, जिसमें उन्होंने अग्निवीर, पेपर लीक, किसान और मिडिल क्लास सबकी बात कही। उन्होंने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मिडिल क्लास की पीठ पर छुरा घोंपा है। किसानों के लिए काले कानून लाए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सिर पकड़ लिया और मुस्कुराने लगीं।

बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाई। इसे दिखाते हुए उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट टीम पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण की टीम में 20 अफसर हैं, लेकिन इस तस्वीर में कोई ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी वर्ग का अफसर नहीं है। तस्वीर दिखाते हुए राहुल ने कहा कि बजट का हलवा इस फोटो में बंट रहा है, लेकिन इसमें कोई पिछड़ा दलित या आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि देश का हलवा बंट रहा है जिसमें केवल वही लोग नहीं है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की जाति को लेकर राहुल गांधी की बात सुनकर वित्त मंत्री मुस्कुराने लगीं। राहुल गांधी की इस बात को सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथा पकड़ लिया।

देश का हलवा 20 लोगों  में बंटा

राहुल गांधी ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि 20 अफसरों ने देश का बजट बनाया, हिंदुस्तान का हलवा भी 20 लोगों ने बांटा है। बाकी की लोगों को क्या? उन्होंने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस मिडिल क्लास ने पीएम के कहने पर थाली-ताली बजाई थी, लेकिन इस बजट में सरकार ने उसी मिडिल क्लास की पीठ पर छुरा घोंप दिया।

You can share this post!

भाजपा प्रवक्ता ने किया दावा, ममता बनर्जी नहीं बनना चाहतीं कांग्रेस की पिछलग्गू

चड्ढा और यादव के निलंबन पर उठ रहे सवाल, अब कांग्रेस को कहां ले जाकर छोड़ेंगे पटवारी?

Leave Comments