Home / Politics

ईवीएम का मंदिर बने, पीएम और शाह की प्रतिमा लगे

शिवसेना यूबीटी   नेता संजय राउत ने कहा कि ईवीएम का तीन मूर्ति वाला मंदिर बनना चाहिए। एक तरफ पीएम  दूसरी तरफ अमित शाह और बीच में ईवीएम 

ईवीएम का मंदिर बने, पीएम और शाह की प्रतिमा लगे ; राउत

महाराष्ट्र मे चुनाव परिणाम के बाद से  ईवीएम पर फिर सवाल उठ रहे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने जहां ईवीएम के  खिलाफ जागरूकता को   लेकर यात्रा निकालने और अभियान चलाने  की बात कही वहीं अब शिवसेना यूबीटी   नेता संजय राउत ने भी ईवीएम  को लेकर बयान  दिया है  संजय राउत ने महायुति और केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईवीएम का तीन मूर्ति वाला मंदिर बनना चाहिए। एक तरफ पीएम  दूसरी तरफ अमित शाह और बीच में ईवीएम 

3-मूर्ति मंदिर का निर्माण... के साथ होना चाहिए': दिल्ली में महायुति नेताओं  की बैठक को लेकर संजय राउत ने एकनाथ शिंदे, अजीत पवार पर हमला बोला ...

 सांसद संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र से जुड़ी सभी बातें दिल्ली में तय की जाएंगी। एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपने मुद्दे रखने के लिए बार-बार दिल्ली आना पड़ेगा। उन्हें पीएम और अमित शाह की बात सुननी होगी। अजित पवार हमेशा डिप्टी सीएम थे और वह डिप्टी सीएम ही बनेंगे। उनके चेहरे की चमक जो लोकसभा चुनाव के बाद गायब हो गई थी, अब लौट आई है, यह ईवीएम का चमत्कार है। 

You can share this post!

ओडिशा में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- हार से बौखलाकर देश को गुमराह कर रहे कुछ लोग

महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को बनेगी नई सरकार, एक वरिष्ठ भाजपा नेता का दावा, सीएम की रेस में फडणवीस को सबसे आगे बताया

Leave Comments