हरियाणा विधानसभा परिणाम, कांग्रेस के आरोपों का चुनाव आयोग ने 1600 पन्नों में दिया जवाब, कहा-गलत आरोप न लगाएं
कांग्रेस ने 20 से ज्यादा विधानसभाओं के नतीजों को लेकर की थी शिकायत
- Published On :
29-Oct-2024
(Updated On : 29-Oct-2024 09:29 pm )
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा नतीजों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए थे। अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस को 1600 पन्नों का जवाब देते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर कांग्रेस से हर बार निराधार आरोप लगाने से बचने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने ईवीएम पर कई गंभीर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत में 99% बैटरी वाली ईवीएम में भाजपा जीती है, जबकि 60-70% बैटरी वाली ईवीएम में कांग्रेस जीती है। कांग्रेस ने 20 विधानसभा क्षेत्रों की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया था।
कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने से बचने को कहा है। आयोग ने कहा कि ऐसे आरोपों से अराजकता फैल सकती है। कांग्रेस को जवाब देते समय चुनाव आयोग ने पिछले एक साल में 5 मामलों का जिक्र भी किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से बिना सबूत के चुनावी प्रक्रिया पर आदतन हमले करने से बचने को कहा है।
Previous article
वायनाड में प्रियंका खेल रही हैं इमोशनल कार्ड, लोगों को सुना रहीं बचपन की बात, मदर टेरेसा से जुड़ी यादें भी की साझा
Next article
महाराष्ट्र की सियासत में बवाल, नवाब मलिक के टिकट पर भड़की भाजपा, कहा-महायुति के तय उम्मीदवार को ही देंगे समर्थन
Leave Comments