Home / Politics

दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर लगाए आरोप, कहा-पूर्व गृह मंत्री करा सकते हैं हिमांशु भार्गव की हत्या

मुख्यमंत्री से हिमांशु के परिवार को तत्काल सुरक्षा देने की मांग की

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्रा के साथ एक युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एसपी दतिया से शिकायत की है कि नरोत्तम मिश्रा इस युवक से मिलकर दतिया के हिमांशु भार्गव की हत्या करा सकते हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के साथ सुरेंद्र दुबे नामक एक युवक रहता है, जिसे दतिया जिला सत्र न्यायालय से 5 साल की सजा सुनाई गई है। यह युवक आदतन अपराधी है और 20 साल पहले रघुबर दयाल को गोली मार चुका है। दिग्विजय ने दतिया एसपी को टैग करते हुए लिखा कि हिमांशु भार्गव को यह शक है कि नरोत्तम मिश्रा और सुरेंद्र दुबे मिलकर उसकी हत्या करा सकते हैं। इसकी हिमांशु ने सीएम हेल्पलाइन पर की थी। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से हिमांशु और उसके परिवार को तत्काल सुरक्षा देने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमांशु ने आरोप लगाया था कि दतिया पुलिस ने बिना उनकी सहमति के उनकी सीएम हेल्पलाइन शिकायत वापस ले ली। इसके बाद अगले दिन दतिया प्रशासन ने हिमांशु के परिवार को परेशान करने के लिए उनके घर की नापजोख की। दिग्विजय ने कहा कि ऐसा उन सभी लोगों के साथ हो रहा है जो नरोत्तम मिश्रा का विरोध करते हैं।

You can share this post!

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा-एम्स के बाहर नरक, गंदगी में सोने को मजबूर हैं मरीज

राहुल गांधी के बयान पर बवाल: गुवाहाटी में FIR, समस्तीपुर कोर्ट में देशद्रोह का आरोप

Leave Comments