कोलकाता। गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष बन गए हैं। इस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी बधाई दी है, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर राजनीति गलियारों तक इसकी जबरदस्त चर्चा है। ममता बनर्जी ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) !! आपका बेटा नेता नहीं बना, लेकिन वह आईसीसी का अध्यक्ष बन गया है - जो कई नेताओं से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण पद है!! वह बहुत ताकतवर बन गया।
ममता की इस बधाई पर चर्चा जोरों पर है। लोग इसे तंज मान रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि ममता ने अमित शाह के उन बयानों का जवाब दिया है कि जिसमें वे ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर तंज कसते रहते हैं। अमित शाह, अक्सर ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर परिवारवाद (नेपोटिज़्म) के आरोप लगाते रहे हैं। अब ममता को मका मिला तो उन्होंने शाह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आपका बेटा बहुत ही ताकतवर बन गया है और मैं इस बड़ी उपलब्धि पर आपको बधाई देती हूं।ममता की बधाई की तो सोशल मीडिया पर चर्चा है ही, राजनीतिक गलियारों में भी जमकर बहस हो रही है। लोग कह रहे है कि ममता बनर्जी ने अमित शाह से बदला ले लिया है।
Leave Comments