दिल्ली चुनाव: राहुल गांधी की टिप्पणी पर केजरीवाल और बीजेपी में जुबानी जंग तेज
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है
- Published On :
14-Jan-2025
(Updated On : 14-Jan-2025 11:28 am )
दिल्ली चुनाव: राहुल गांधी की टिप्पणी पर केजरीवाल और बीजेपी में जुबानी जंग तेज
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली में बीजेपी और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को एक जैसा बताया, जिससे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई।

राहुल गांधी का हमला:
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजरीवाल दोनों झूठे वादों की राजनीति करते हैं। उनके इस बयान ने चुनावी सियासत में हलचल मचा दी है।

केजरीवाल की प्रतिक्रिया:
अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:
राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे गालियाँ दीं, लेकिन मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।

बीजेपी का पलटवार:
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा:
"देश की चिंता बाद में करना, पहले नई दिल्ली की सीट बचा लो।"
केजरीवाल का जवाब:
केजरीवाल ने अमित मालवीय के बयान पर तंज कसते हुए कहा:
"क्या बात है… मैंने राहुल गांधी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वालों से आ रहा है। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ़ हो रही है। शायद इस चुनाव से कांग्रेस और बीजेपी की पर्दे के पीछे की जुगलबंदी पर से पर्दा हट जाएगा।"
गठबंधन में दरार:
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, जो 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं, विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।दिल्ली चुनाव के समीप आते ही बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सियासी लड़ाई में कौन बाज़ी मारता है और गठबंधन की राजनीति पर इसका क्या असर पड़ता है।
Next article
इंदौर भाजपा अध्यक्ष पर रार जारी, दो नंबर की नगर और जिला दोनों पदों पर नजर, जिले के लिए दूसरा गुट भी लगा रहा जोर
Leave Comments