नई दिल्ली। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है। भाजपा विधायक उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपनी और पति के सदस्यता क्रमांक वाली तस्वीर शेयर की है। उल्लेखनीय है कि टी-20 वर्ल्ड कप से संन्यास लेने वाले रविंद्र जडेजा के पास कोई ज्यादा व्यस्तता नहीं है। कयास यह लगाया जा रहा है कि वे भी अपनी पत्नी की तरह पूरी तरह राजनीति में आने की तैयारी में हैं।
उल्लेखनीय है कि जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पहले से ही भाजपा में हैं। वे गुजरात के जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक हैं। रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ चुनाव प्रचार में भी नजर आए थे। उन्होंने कई रोड शो भी किए। फिलहाल रविंद्र जडेजा की तरफ से भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है।
Leave Comments