शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा कि अगर यह गठबंधन एक बार टूट गया, तो इसे दोबारा बनाना मुश्किल होगा। उमर अब्दुल्लाह के बयान से सहमति जताते हुए राउत ने कहा कि लोकसभा चुनावों में गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से कोई भी बैठक नहीं हुई है।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह इसे जिंदा रखे। राउत ने गठबंधन के भीतर संवाद की कमी पर चिंता जताई और कहा कि कई नेताओं जैसे तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्लाह, और ममता बनर्जी के मन में भी गठबंधन के वजूद को लेकर शंका है।
राउत ने कांग्रेस को साफ शब्दों में चेतावनी दी, अगर यह गठबंधन अब नहीं चला तो फिर कभी नहीं बनेगा। कांग्रेस को तय करना होगा कि वे गठबंधन को लेकर क्या चाहते हैं। अगर इसे खत्म करना है, तो इसे आधिकारिक रूप से घोषित कर दें ताकि हम अपना रास्ता चुन सकें।
गौरतलब है कि इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने भी इंडिया गठबंधन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए थे।
Leave Comments