मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पक्ष-विपक्ष के बयानों के तीर जारी हैं। शुक्रवार को भाजपा सांसद नारायण राणे के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। कोंकण की एक रैली में राणे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव बोल रहे हैं कि सोसायटी में बकरी ईद को परमिशन नहीं तो दिवाली का भी कंदील उतारो। ऐसे में मुझे बालासाहेब ठाकरे याद आ रहे हैं, वे अगर आज होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते।
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को रत्नागिरी की की एक सोसाइटी में दीपावली समारोह से यह बवाल शुरू हुआ। राणे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाला साहेब के बेटे एक मीटिंग में कहते हैं कि अगर आप समाज में बकरीद नहीं मनाने देना चाहते तो दीपावली पर कंडील भी उतार दो। राणे ने कहा कि अब उद्धव ठाकरे इधर-उधर भाग रहे हैं, उनकी ताकत कुछ भी नहीं है।
आदित्य ठाकरे-बयान से सोच पता चलती है
नारायण राणे के बयान पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे गंदे विचार उनके दिमाग में ही आ सकते हैं। इससे पता चलता है कि उनकी सोच कैसी है। आदित्य के अलावा महाविकास अघाड़ी के कई नेताओं ने राणे के इस बयान की निंदा करते हुए भाजपा से उन पर रोक लगने की मांग की है।
Leave Comments