नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी हुई सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान के एक्स पर पोस्ट के बाद कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई असुविधा का हवाला देते हुए कहा- सरकार ने हर सेक्टर का भट्ठा बैठा दिया है। यात्री ट्रेनों और विमानों में परेशान हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं होने वाला, क्योंकि ऊपर सब चंगा सी का ढोल पीटने से ही फुर्सत नहीं है।
कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि यात्रियों को परिवहन के विभिन्न साधनों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस ने लिखा कि यात्री ट्रेनों और विमानों में परेशान हैं। लोग शिकायत करते रहते हैं और वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। अब चूंकि शिवराज जी को समस्या हुई, तो वे ट्वीट कर रहे हैं- शायद इस पर कार्रवाई हो जाए। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थिति में सुधार नहीं होने वाला है, क्योंकि कोई भी व्यवस्था ऊपर से तय होती है, और ऊपर 'सब चंगा सी' का ढोल पीटने से ही फुर्सत नहीं है। जबकि, लोग परेशान हैं।
चौहान ने जताई थी नाराजगी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल उठाया था । उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मुझे लगा था कि टाटा ने एयर इंडिया के प्रबंधन को अपने हाथ में ले लिया है, जिससे एयरलाइन की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन यह मेरी गलतफहमी थी। मुझे बैठने में असुविधा की परवाह नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा किराया वसूलने के बाद उन्हें खराब और असुविधाजनक सीटों पर बैठाना अनैतिक है। क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?
Leave Comments