नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार भाजपा व कांग्रेस पर वार कर रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली की एक सभा में उन्होंने भाजपा और संघ को जहरीला सांप बता दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और संघ हैं। वे जहर की तरह हैं। ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए।
अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान महाराष्ट्र के लोगों को भाजपा और उसके समर्थकों के खिलाफ भड़काने के लिए है। उन्होंने कहा कि खड़गे का बयान भड़काऊ है और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह मोहब्बत की दुकान है, या नफरत की जुबान, नफरत फैलाने वाले भाईजान। जनता ने जिसे तीन बार चुना है, उन्हें जहरीला सांप कहना और मारने की बात कहना, हिंसा फैलाना है। चुनाव में यह हिंसा का यूज करना चाहते हैं। कांग्रेस और मल्लिकार्जुन खड़गे इसे चुनाव नहीं जिहाद के तौर पर देखते हैं।
उम्मीदवारों से ज्यादा नेताओं की संख्या
खड़गे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार करने वाले नेताओं की संख्या, मैदान में उतरे उसके उम्मीदवारों की संख्या से अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य नेता यहीं डेरा डाले रहे। यूपी के झांसी में अस्पताल में आग लग गई, 10 बच्चे मर गए, लेकन सीएम योगी महाराष्ट्र में सभाएं करते रहे।
मोदीजी पहले घर का ख्याल कर लें
खड़गे ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। मणिपुर जल रहा है, लेकिन वे विदेश यात्राएं कर रहे हैं। पीएम मोदी कभी मणिपुर नहीं गए। खड़गे ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले अपने घर का ख्याल रखें। पहले देश को मजबूत बनाएं।
Leave Comments