Home / Politics

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का मोदी-शाह पर निशाना, कहा-मोहब्बत हमारे साथ, शादी पाकिस्तान के साथ

खड़गे ने लगाया आरोप, भाजपा-संघ राहुल गांधी के खिलाफ फैला रहे नफरत

जम्मू। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को जम्मू में भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह झूठ है कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहती है। वे मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम तो बिरयानी खाने नहीं गए थे। हम तो पाकिस्तान को गले लगाने नहीं गए थे। गले आपने लगाया और दोष हमे दे रहे हैं। मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ है उनकी।

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस भाजपा और संघ की जहरीली मानसिकता से नहीं डरेगी और राहुल गांधी को दी गई धमकियों के खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेताओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया। खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ नफरत की माहौल तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेता, जिनमें विधायक और सांसद भी शामिल हैं, वे हमारे नेताओं की जुबान काटने की बात करते हैं। राहुल गांधी पर सच बोलने के लिए हमला किया जाता है। उनकी दादी इंदिरा गांधी के खिलाफ भी ऐसा ही किया गया था।

पीएम मोदी ही दे रहे बढ़ावा

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस के ऐसे भड़काऊ भाषणों को नजरअंदाज कर देते हैं। वह इन नेताओं पर लगाम लगाने में विफल रहे हैं। राहुल गांधी को आतंकवादी करार दिया जा रहा है। पीएम मोदी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करके और बढ़ावा दे रहे हैं।

You can share this post!

अपने ऊपर हो रहे हमले पर बोले राहुल गांधी-मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है भाजपा

झारखंड गए रक्षा मंत्री के हेलीकॉप्टर में खत्म हो गया ईंधन, शिवराज सिंह चौहान के साथ सड़क मार्ग से गए वाराणसी

Leave Comments