Home / Politics

हरियाणा में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 7 गारंटी में महिलाओं को हर महीने 2000 रुपए देने का वादा

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने सहित कांग्रेस की सात गारंटी

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा पत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटी लेकर आई है। इसमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर, बुजुर्गों को 6 हजार की पेंशन और दो कमरों के मकान का वादा किया गया है। किसानों को लुभाने के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी बनाने का भी भरोसा दिया गया है। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 25 लाख तक का फ्री इलाज, पुरानी पेशंन योजना बहाल करने समेत कई बड़े वादे किए हैं।

कांग्रेस का नारा-हाथ बदलेगा हालात

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1966 में हरियाणा को बनाया तब से 2014 तक हरियाणा ने तरक्की की, लेकिन पिछले दस साल में हरियाणा बहुत पीछे गया है। हम हरियाणा को फिर से नंबर एक बनाएंगे। कांग्रेस ने इस बार नारा दिया है कि हो चुकी परिवर्तन की शुरुआत, हाथ बदलेगा हालात। सारा हरियाणा कांग्रेस के साथ।

दो लाख पक्की नौकरियों का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम महिलाओं को दो हजार हर महीने देने के साथ ही युवाओं को दो लाख पक्की नौकरी देंगे। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार 30-35 लाख नौकरियां रोक के बैठी है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ऐसी है कि एक इंजन आगे ले जाता है फिर दूसरा पीछे ले जाता है, लेकिन हम जो सात वादे कर रहे हैं उन्हें निभाएंगे।

 

You can share this post!

ये चुनावी चाल है; केजरीवाल के इस्तीफे पर बोलीं मायावती 

मध्यप्रदेश की तर्ज पर हरियाणा फतह करना चाहती है भाजपा, लाडली बहना की जगह लाडो लक्ष्मी योजना, हर महीने मिलेंगे 2100

Leave Comments