Home / Politics

विनेश फोगाट का राजनीतिक वजन तौल रही है कांग्रेस, अगर कांटा झुका मिला तो विधानसभा चुनाव में होगी भुनाने की कोशिश

विनेश के बहाने भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश में कांग्रेस

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में पदक से वंचित रेसलर विनेश फोगाट पर अब कांग्रेस की नजर टिकी हुई है। पहलवानों के पक्ष में जंतर-मंतर पर धरने के बाद से ही विनेश का राजनीतिक वजन टटोलने की कोशिश की जा रही थी। अब जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, एक बार फिर विनेश को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है।

एक न्यूज चैनल के इस सवाल कि क्या विनेश फोगाट को कांग्रेस टिकट देगी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोलमोल प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी एक पार्टी का नहीं, देश का होता है। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया था कि जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था, उसी तरह विनेश फोगाट को भी नॉमिनेट किया जाना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राज्यसभा में उन्हें नॉमिनेट किया जाए। टिकट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी को मौका देगी। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया का कहना है कि अगर वो लड़ना चाहती हैं तो उनका स्वागत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि विनेश फोगाट ने जंतर-मंतर पर ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलकर एक तरह से भाजपा की केंद्र सरकार को ही चुनौती दे दी थी। जब ओलंपिक में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश बाहर हो गई तो जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगे थे। इस दौरान जो माहौल बना उसे भाजपा के विरोध में भुनाने की कोशिश कांग्रेस जरूर करेगी।

You can share this post!

उद्धव ठाकरे ने सीएम पद को लेकर दिया बयान, महाविकास अघाड़ी करेगी फैसला, ज्यादा सीटों का नहीं रहेगा गणित

पूरे देश में बदनाम होने के बाद अब ममता की जागी 'ममता', पीएम मोदी को पत्र लिखकर की सख्त कानून बनाने की मांग

Leave Comments