Home / Politics

संघ प्रमुख भागवत के बयान पर भड़की कांग्रेस, खेड़ा ने कहा-अगर यहां के अल्पसंख्यक एक होने की बात कहें तो, दिग्गी ने भी साधा निशाना

भागवत के बयान पर बवाल, आप और कांग्रेस नेता कर रहे हैं पलटवार

नई दिल्ली। संघ प्रमुख मोहन भागवत के विजयादशमी के अवसर पर बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं के संदर्भ में दिए बयान पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बांग्लादेश से उन्हें अल्पसंख्यकों की बात समझ आई। अगर भारत के अल्पसंख्यक कहते हैं कि हमें एक होना है तो इन्हें लगता है कि ये क्या कह रहे हैं। संघ प्रमुख कह रहे हैं कि विश्व के हिन्दू एक हों, फिर ओवैसी अगर संसद में जय फिलिस्तीन कहते हैं तो आपत्ति क्यों होती है?

उल्लेखनीय है कि नागपुर में आयोजित विजयादशमी उत्सव में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजन के संबोधन दिया था। इसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां के हिंदुओं को अब एकत्रित होना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से भी बांग्लादेश में हिंदुओं की मदद करने को कहा है। उनके इसी बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर यही बात इस देश के अल्पसंख्यक लोग कहते तो आप को समस्या हो जाती।

दिग्विजय सिंह बोले-सर्वधर्म सद्भाव की बात क्यों नहीं

दशहरे के दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर में मौजूद थे। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सर्व धर्म सद्भाव की बात है। संविधान भी यही कहता है। इसके बावजूद संघ प्रमुख मोहन भागवत या मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सर्वधर्म सद्भाव की बात क्यों नहीं करते? वे सभी वर्गों को एकजुट होने की बात क्यों नहीं करते? दिग्गी ने मंत्री विजयवर्गीय के हिंदू संकट वाले बयान पर कहा कि जब मुगलों और अंग्रेजों का राज रहा तब भी हिंदू संकट में नहीं था। अब पीएम नरेंद्र मोदी के राज में हिंदू संकट में कैसे हो गया?

दिल्ली के मंत्री भारद्वाज ने भी साधा निशाना

भागवत के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी संघ पर निशाना साधा है। भारद्वाज ने कहा कि कुछ कहने से पहले हमें अपने अंदर झांककर देखना चाहिए। हमारे देश की बेटियां देश के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। हरियाणा में जाट बनाम अन्य जातियों का चुनाव लड़ते हैं। गुजरात में आप पटेल बनाम अन्य जातियों का चुनाव लड़ते हैं। महाराष्ट्र में आप मराठा बनाम अन्य जातियों का चुनाव लड़ते हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश में आप यादव बनाम अन्य जातियों का चुनाव लड़ते हैं।

You can share this post!

आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर तंज, लीडर नहीं रीडर हैं, जो दिया जाता है, उसे पढ़ लेते हैं

अग्निवीरों की मौत पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कहा-शहादत पर भेदभाव क्यों?

Leave Comments