Home / Politics

हरियाणा के दंगल में ताल ठोकने पहुंचे एमपी के सीएम, सभाओं में राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

सीएम ने कहा-राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ कांग्रेस वाले नहीं आए

भोपाल। हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को हरियाणा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई जगह सभाओं को संबोधित किया। सीएम यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल न देश का सम्मान रखते हैं और न विदेश में भारत का सम्मान रखते हैं। दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि राहुल गांधी को न यहां समझ है और न वहां समझ है।

चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र में सीएम यादव ने कहा कि यह वही लोग हैं, जिनके लिए पाकिस्तान से आवाज आती है कि हम, कांग्रेस और उनके साथ वाले धारा 370 हटाने की बात का विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान उसका समर्थन कर रहा है। आपको भारत में राजनीति करना है, तो भारत के लोगों का समर्थन लो। तुम पाकिस्तान का समर्थन लोगे, तो पाकिस्तान में राजनीति करो।

सैनिकों का करते हैं अपमान

सीएम यादव ने कहा कि हमारे घर के बच्चे सीमा पर पाकिस्तान के सैनिक के साथ खून की बाजी लगाकर लड़ते हैं। ये वोट की खातिर हमारे खून को अपमानित करते हैं। सेना को लज्जित करते हैं। पूरा देश इन भावनाओं का विरोध करता है। जो भी भारत के खिलाफ जाएगा, जनता उसे सबक सिखाएगी।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए कांग्रेसी

सीएम यादव ने कहा कि अयोध्या में 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान राम का मंदिर बना। अब भगवान कृष्ण भी यमुना जी के किनारे बुला रहे हैं। कांग्रेस के लोगों को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया था। दुनिया भर से ना जाने कहां कहां से लोग शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस वाले नहीं आए।

You can share this post!

पीएम मोदी के बयान पर भड़के ‘दामादजी’, बोले-चाहे तो जांच करा लें, कुछ भी साबित नहीं कर सकते

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर अमित शाह का पलटवार, कहा- कांग्रेस के लोगों में पीएम मोदी के प्रति नफरत

Leave Comments