Home / Politics

महू पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-पर्यटन के रूप में बाबा साहब की जन्मस्थली आ रहे हैं कुछ लोग

सीएम यादव ने कहा-26 जनवरी को महू आना तीर्थ आने के बराबर

इंदौर। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव रविवार को महू पहुंचे और बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अस्थिकलश के दर्शन किए। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग बाबासाहब की पावन जन्मस्थली को मात्र पर्यटन स्थल के रूप में देख रहे हैं। वे यहां इवेंट करने रहे हैं,  जबकि बाबासाहब को सच्चा सम्मान देने के लिए उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों पर आना चाहिए।

सीएम ने कहा कि महू को केवल राजनीतिक कार्यक्रम का माध्यम नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने ऐसे लोगों के लिए बाबासाहब से सद्बुद्धि की प्रार्थना की, जो वास्तविक प्रतिबद्धता के बजाय केवल औपचारिकता निभाने यहां रहे हैं। सीएम ने कहा कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमारे लिए हमारे लिए सबसे बड़ा त्यौहार है। बाबा साहेब के कारण ही हमारा गणतंत्र दुनिया में पहली बार जाना और पहचाना गया। बाबा साहेब की जन्मस्थली पंच तीर्थों में से एक प्रमुख स्थल है। आज गणतंत्र दिवस के शुभ दिन पर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब की जन्मस्थली में आकर उन्हें प्रणाम करना सौभाग्य की बात है। यहाँ आना तीर्थ आने के बराबर है। उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी सोमवार को कांग्रेस यहां बड़ा आयोजन कर रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई नेता आ रहे हैं।

इंदौर में भाजपा का हितग्राही सम्मेलन कल

महू में 27 जनवरी को कांग्रेस की प्रस्तावित रैली का जवाब देन के लिए भाजपा भी मैदान में उतर आई है। इसके तोड़ के रूप में इंदौर में 27 जनवरी को भाजपा हितग्राहियों का बड़ा सम्मेलन करने जा रही है। इंदौर उज्जैन संभाग के जनकल्याण योजना के एक-एक लाख हितग्राहियों को भाजपा जुटाएगी। 27 जनवरी को सुबह 10 बजे सुपर कॉरिडोर के पास गांधी नगर चौराहे के समीप मैदान में होने वाले इस आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आयोजन में सीएम चयनित हितग्राहियों को लाभ पत्र भी सौंपेंगे।

 

 

You can share this post!

आप ने अपने पोस्टर में राहुल गांधी को भी बताया बेईमान, कांग्रेस ने कहा-इंडिया गठबंधन छोड़ दें केजरीवाल

दिल्ली में बोले गृह मंत्री अमित शाह-आप का मतलब अवैध आमदनीवाली पार्टी, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

Leave Comments