Home / Politics

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक में हंगामा, गुस्से में टीएमसी सांसद ने तोड़ी कांच की बोतल, अंगूठे में लगी चोट

जेपीसी की हर बैठक में हो रहा हंगामा, आपस में टकरा रहे सदस्य

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी की बैठक में लगातार हंगामा हो रहा है। मंगलवार को बुलाई बैठक में भाजपा और टीएमसी सांसदों के बीच बहस हो गई। इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल तोड़ दी, जिससे उनके अंगूठे में चोट लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और भाजपा के अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर मेज पर मारी। बोतल टूट गई और उनके हाथ में चोट लग गई। बनर्जी को इलाज के लिए ले जाया गया। बनर्जी के अंगूठे और तर्जनी में चोट लगी है। इसके बाद कुछ देर के लिए बैठकको रोक दिया गया। इलाज के बाद उन्हें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता संजय सिंह बैठक कक्ष में वापस ले जाते दिखे।

You can share this post!

आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन, राहुल गांधी के साथ रोड शो कर दिखाई ताकत

Leave Comments