Home / Politics

विनेश फोगाट पर बोले बृजभूषण शरण सिंह-आप धोखाधड़ी कर ओलंपिक में गए थे, भगवान ने दे दी सजा

काग्रेस ने कहा-जिसके साथ गलत होता है, हम उसके साथ होते हैं

नई दिल्ली। विनेश फोगाट पर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक बयान बवाल मचा रहा है। शनिवार को उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं, मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन मापने के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं? आप कुश्ती नहीं जीते, आप धोखाधड़ी करके वहां गए थे। भगवान ने आपको उसी की सजा दी है।

यूपी के गोंडा में बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि जब जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।

कांग्रेस की तरफ से पवन खेड़ा का पलटवार

बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो भी गलत करता है, भाजपा उसके साथ खड़ी होती है। कांग्रेस जिसके साथ गलत होता है, उसके लिए लड़ती है। खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। खेड़ा ने कहा कि हमें कभी अफसोस नहीं होगा कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़े थे।

कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा-यह तो होना ही था

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये तो होना ही था। पूरा देश जानता है कि ये पूरा विरोध कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था। इसका मास्टरमाइंड दीपेंद्र हुड्डा का परिवार था।

You can share this post!

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम आप छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल 

बृजभूषण के बयान पर बजरंग का पलटवार, कहा-फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या देशभक्त हो सकते हैं?

Leave Comments