Home / Politics

विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर बोले बृजभूषण सिंह, मैंने पहले ही कहा था-यह सब थी कांग्रेस की साजिश

फोगाट ने बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली में दिया था धरना, लगाए थे कई आरोप

नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव में पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की चर्चाएं गर्म हैं। यह वही विनेश हैं, जिन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया था। जब बृजभूषण सिंह से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-मैंने तभी बोल दिया था कि यह कांग्रेस की साजिश है।

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा के एक निजी विद्यालय में स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंच पर विधान परिषद सदस्य अवधेश सिंह ने पहलवान आंदोलन की चर्चा की थी। इस दौरान बृजभूषण की आंखों में आंसू आ गए थे।

उल्लेखनीय है कि पहलान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ने की चर्चा चल रही है। इन चर्चाओं को तब और ताकत मिल गई जब दोनों पहलवान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात मिलने पहुंच गए। कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि विनेश फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। फोगाट और पूनिया ने ही बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। इसे लेकर महिला पहलवानों सहित कई पहलवानों ने दिल्ली में धरना भी दिया था। इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा सहित कई नेता उनसे मिलने पहुंचे थे।

You can share this post!

महाराष्ट्र में राहुल की रैली से उद्धव गायब, क्या सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान से हैं नाराज?

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा भाजपा में शामिल, विधायक पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Leave Comments