भाजपा का बंगाल बंद ; टीएमसी भी सड़क पर;उधर रेप और मर्डर केस में ममता ने कहा सॉरी
रेप और मर्डर के विरोध में मंगलवार को नबान्न अभियान के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया,उधर बंद के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए.
Published On :
28-Aug-2024
(Updated On : 28-Aug-2024 11:43 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
भाजपा का बंगाल बंद ; टीएमसी भी सड़क पर;उधर रेप और मर्डर केस में ममता ने कहा सॉरी
कोलकाता रेप और मर्डर के विरोध में मंगलवार को नबान्न अभियान के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था उधर बंद के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए.
उत्तर 24 परगना में टीएमसी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण बंगांव-सियालदह के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हुई उधर बंद के दौरान कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाया और राज्य परिवहन निगम की बसें रोकीं. कुछ जगहों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया.
उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ट्वीट करते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और मर्डर की पीड़िता को लेकर सॉरी कहा है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा, आज मैं तृणमूल छात्र परिषद के फाउंडेशन डे को हमारी बहन को समर्पित करती हूं...जिनकी कुछ दिन पहले हुई दुखद मृत्यु पर हमने शोक व्यक्त किया था.
उन्होंने लिखा, इस बहन के परिवार के प्रति दिल से हमारी संवेदनाएं है जिन्हें बर्बर तरीके से टॉर्चर कर मार दिया गया.हम उनके और पूरे भारत में हर उम्र की उन महिलाओं के लिए जल्द इंसाफ की मांग करते हैं जिन्हें अमानवीय कृत्यों का निशाना बनाया गया. सॉरी
Leave Comments