नई दिल्ली। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस रखा गया है। भाजपा मां सम्मान योजना के माध्यम से हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को प्रति वर्ष 18,000 रुपए देगी। उज्ज्वला योजना में हर साल दो मुफ्त मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके साथ ही कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता और 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि 5 लाख रोजगार दिए जाएंगे। अटल आवास योजना के जरिए भूमिहीन लोगों को एक बीघा जमीन मुफ्त दी जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि 370 हटने नहीं देंगे। जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और हो रहा है। आज धारा 370 बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ।
जम्मू के विकास पर रहेगा पूरा फोकस
संकल्प पत्र की बड़ी घोषणाओं को गिनाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू के विकास के लिए काम नहीं किया है। ऐसे में जम्मू के विकास पर पूरा फोकस होगा। शाह ने कहा कि हर घर नल योजना के तहत सभी घरों को कवर करेंगे। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में 10 हजार की सब्सिडी राज्य सरकार देगी। इसके अलावा वृद्धवस्था पेंशन को तीन हजार रुपये करेंगे।
Leave Comments