नई दिल्ली। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के लिए भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 67 सीटों पर प्रत्याशित घोषित किए गए थे। दूसरी लिस्ट में जहां दो उम्मीदवार मुस्लिम हैं, वहीं विनेश फोगाट के मुकाबले भाजपा ने जुलाना सीट से कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। भाजपा ने पेहोवा सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है। यहां अब कंवलजीत सिंह अजराना की जगह जय भगवान शर्मा मैदान संभालेंगे। दो मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में भाजपा ने महेंद्रगढ़, एनआईटी फरीदाबाद और सिरसा सीट पर अभी टिकट रोक रखे हैं। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट से मुकाबले के लिए पार्टी ने युवा नेता कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला है। भाजपा ने पहली सूची में कमलजीत सिंह अजराना को पिहोवा सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन दूसरी सूची में उनकी जगह जय भगवान शर्मा को टिकट दिया गया है। पार्टी ने पिहोवा के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काट दिया था। अजराना को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनका जबरदस्त विरोध हो रहा था। पार्टी ने मंत्री बनवारी लाल का भी टिकट काट दिया है। उनकी जगह कृष्ण कुमार को टिकट दिया गया है। मंत्री सीमा त्रिखा को भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह धनेश अदलखा को मौका दिया गया है। हालांकि सोहना से विधायक और मंत्री संजय सिंह को नूंह से टिकट दिया गया है। पार्टी ने तेजपाल तंवर को सोहना से मैदान में उतारा है।
पुरानों के टिकट काट नए चेहरे उतारे
भाजपा ने कई सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। इनमें गन्नौर, पटौदी, हथीन और होडल सीटों से मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं और नए चेहरों पर भरोसा जताया है। राई विधानसभा क्षेत्र से कृष्णा गहलावत को उम्मीदवार बनाया गया है। पटौदी सीट से बिमला चौधरी को टिकट मिला है।
Leave Comments