Home / Politics

हरियाणा चुनाव पर भाजपा नेता बृजभूषण सिंह की चुप्पी, कहा-इस पर बोलना मना है, पहले विनेश फोगाट पर खूब दिया था बयान

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर बयान देने से पार्टी ने किया था मना

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से लगातार बयान देने वाले भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह अब हरियाणा के नतीजों पर कुछ नहीं बोल रहे। जब उनसे पूछा गया कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कौन सरकार बनाएगा? इसपर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तो भाजपा सरकार बनाएगी। हरियाणा के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हरियाणा पर बोलना मना है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल भी आ चुके हैं। इसमें हरियाणा में भाजपा की हार का अनुमान लगाया गया है, वहीं जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी की हालत अच्छी नहीं है। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन सभी एग्जिट पोल जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। जब इस संबंध में बृजभूषण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा पर बोलना मना है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के पहले जब विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गई थीं तब बृजभूषण शरण सिंह के हर दिन बयान आ रहे थे। वे लगातार विनेश और कांग्रेस पर हमला कर रहे थे। इसके बाद उन्हें पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयान देने से मना किया गया था। उन्होंने विनेश पर गलत तरीके से ओलंपिक में जाने का आरोप भी लगाया था। सिंह ने कहा था कि हरियाणा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस विनेश और बजरंग को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया निशाने पर इसलिए रहे क्योंकि उन्होंने ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

You can share this post!

सांसद लालवानी की पार्टी के प्रति यह कैसी निष्ठा, जिस अस्पताल में हैं भर्ती, वहां के स्टाफ को ही दिला दी भाजपा की सदस्यता!

गोवा में संघ के नेता के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा-धार्मिक तनाव फैला रही भाजपा

Leave Comments