Home / Politics

मुफ्त की योजनाओं पर भाजपा-कांग्रेस में भिड़ंत, पीएम मोदी के वार पर खड़गे और प्रियंका का पलटवार

कर्नाटक सरकार के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान के बाद से चल रहा घमासान

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुफ्त की योजनाओं को लेकर अब भाजपा कांग्रेस आमने-सामने है। सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तंज कसा और कहा कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उसे पूरा कर पाना असंभव होता है। अब पीएम के बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का जवाब आया है।  उन्होंने कहा कि पीएम ने कांग्रेस पर जो आरोप लगाए हैं, वे सत्य से परे हैं।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार की शक्ति स्कीम को लेकर देश में राजनीति गरम है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार शक्ति योजना पर फिर से विचार करेगी, क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की हैं। इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति ली थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक सरकार की खिंचाई करते हुए कहा किचुनाव से समय ऐसे वादे न करें, जिसे बाद में पूरा नहीं कर पाएं। 
पीएम मोदी ने कसा था तंज
खड़गे के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा था कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना कठिन और असंभव है। अभियान दर अभियान वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वे भी जानते हैं कि कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। पीएम ने कहा था कि देश की जनता को कांग्रेस के प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति से सचेत रहना होगा।
भाजपा प्रवक्ता ने भी बोला हमला
भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को प्रेस कांग्रेस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह जनता के साथ विश्वासघात करेगी और उनकी संपत्ति लूटेगी। 
खड़गे ने एनडीए पर किया था वार
पीएम नरेंद्र मोदी के हमले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए की 100 दिन की योजना को सस्ता पीआर स्टंट बताया था। उन्होंने एनडीए सरकार पर शासन करने के लिए झूठ, छल, धोखाधड़ी, लूट और प्रचार पर निर्भर रहने का भी आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि भाजपा में बी का मतलब विश्वासघात है, जबकि जे का मतलब जुमला है।
प्रियंका बोलीं-पीएम का वादा खोखला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने 140 करोड़ जनता के सामने बार-बार खोखले वादे किए हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पीएम ने कांग्रेस पर जो आरोप लगाए हैं, वे सत्य से परे हैं। कांग्रेस पार्टी ने जिस राज्य में जनता से जो वादे किए, अगला चुनाव आने का इंतजार किए बिना, सरकार बनते ही उन्हें पूरा करने का काम शुरू किया है। चाहे कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या हिमाचल प्रदेश। सभी जगह वादे पूरे किए गए। 

You can share this post!

पवन कल्याण अब करेंगे सनातन धर्म की रक्षा, नरसिंह वराही गणम के नाम से बनाया नया संगठन

पश्चिम बंगाल: यहां टीएमसी तय करती है कि कौन वोट देगा और कौन नहीं;भाजपा 

Leave Comments