नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी को चुनाव प्रचार से रोका जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ने चुनावी सभाओं में नौकरियों में एससी, एसटी के लोगों को आरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने आपके बयान में कहा था कि तमाम उद्योगों और नौकरियों में देखें तो वहां पर एससी- एसटी समुदाय के लोग नजर नहीं आते। अल्पसंख्यक भी नजर नहीं आतेष गरीब तबके से आने वाले लोगों को जगह नहीं मिलती। भाजपा ने शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर आपको कहीं नौकरी पानी है तो संघ की सदस्यता ले लो। फिर यह नहीं देखा जाएगा की आपकी योग्यता क्या है? आपको कुछ आता है या नहीं। इसके साथ ही भाजपा ने उद्योंगों को महाराष्ट्र से गुजरात ले जाने के राहुल गांधी के बयान पर भी सवाल उठाया है। भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी के तत्काल चुनाव प्रचार से रोका जाए।
Leave Comments