Home / Politics

महाराष्ट्र की सियासत में बवाल, नवाब मलिक के टिकट पर भड़की भाजपा, कहा-महायुति के तय उम्मीदवार को ही देंगे समर्थन

मलिक की सीट पर पहले से ही शिंदे गुट की शिवसेना का उम्मीदवार

मुंबई। भाजपा के लगातार विरोध के बावजूद अजित पवार की एनसीपी द्वारा टिकट दिए जाने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति ली है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि जिस सीट से मलिक को टिकट दिया गया है, वहां महायुति ने सुरेश कृष्णराव पाटिल को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है। इसलिए भाजपा मलिक को समर्थन नहीं देगी।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। अजित पवार चाहते थे कि किसी भी हाल में नवाब मलिक को टिकट मिले, लेकिन भाजपा इसका लगातार विरोध कर रही थी। इसीलिए मलिक ने अपनी बेटी को टिकट दिलवा दिया था। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन अजित पवार ने नवाब मलिक को मानखुर्द के शिवाजीनगर सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया। तब से महायुति में तकरार शुरू हो गई।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि मानखुर्द शिवाजी नगर सीट के लिए महायुति ने सुरेश कृष्ण पाटिल (बुलेट पाटिल) को आधिकारिक उम्मीदवार तय किया है। सोमैया ने कहा कि हम वोट जिहाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को हराने के लिए लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि यह सीट पहले सोमैया के पास ही थी, लेकिन इस बार शिंदे गुट की शिवसेना ने सुरेश कृष्णराव पाटिल को महायुति को 'आधिकारिक' उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा नहीं करेगी मलिक का प्रचार

इधर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष अशीष शेलार ने भी नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी। हमारा रुख इस मुद्दे पर बिल्कुल साफ है। उन्होंने कहा कि महायुति के सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, जिसे वे चाहें, लेकिन यहां सवाल एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है। दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में हमने बार-बार अपना रुख साफ किया है। अब देखना यह है कि अजित पवार का रुख इस पर क्या होता है? राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि अजित पवार के दिमाग में कोई प्लान बी चल रहा है। वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं और इन दिनों चाचा शरद पवार के साथ जिस तरह के संवाद हो रहे हैं, उससे शंका हो रही है।

You can share this post!

हरियाणा विधानसभा परिणाम, कांग्रेस के आरोपों का चुनाव आयोग ने 1600 पन्नों में दिया जवाब, कहा-गलत आरोप न लगाएं

कांग्रेस कार्यकारिणी की दो-दो सूची के बाद भी विरोध…क्या 'रायता' नहीं समेट पा रहे पटवारी

Leave Comments