Home / Politics

दिल्ली में सूपड़ा साफ होता देख अब महाराष्ट्र का रोना लेकर बैठ गए राहुल, लगाया धांधली का आरोप, चुनाव आयोग ने कहा-लिखित में देंगे जवाब

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा-कवर फायर कर रहे हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आएंगे, इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता बताया गया है। दिल्ली की हार पर कुछ बोलने से पहले उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर यह मुद्दा उठाया है। कांग्रेस सांसद ने सीधा चुनाव आयोग से सवाल पूछते हुए कहा कि आयोग यह जवाब दें कि  पिछले 5 साल में 32 लाख और 4-5 महीने में 39 लाख नए वोटर कैसे जुड़ गए? उन्होंने कहा कि हमारा वोट कम नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी का कैसे बढ़ा है? महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली की गई है। प्रदेश में वयस्क लोगों से ज्यादा संख्या वोटरों की है। महाराष्ट्र में बीते 5 साल में 32 लाख वोटर जुड़े थे। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव से विधानसभा चुनाव के बीच 39 लाख नए वोटर जोड़े गए। उन्होंने महाराष्ट्र में वोटरों की संख्या को लेकर लोकसभा में भी सवाल पूछे थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए।

कामठी विधानसभा क्षेत्र का दिया उदाहरण

राहुल ने कामठी विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कांग्रेस को 1.36 लाख वोट मिले थे। विधानसभा में 1.34 लाख वोट मिले, लेकिन बीजेपी का वोट 1.19 लाख से बढ़कर 1.75 लाख हो गया है। स्पष्ट है कि हमारा वोट कम नहीं हुआ है, लेकिन नए जोड़े गए वोटर्स का वोट बीजेपी को मिला है।

चुनाव आयोग ने कहा-लिखित जवाब देंगे

प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग की ओर से भी प्रतिक्रिया जारी कर दी गई। आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को प्राथमिकता वाले हितधारकों के रूप में मानता है। बेशक मतदाता सबसे अहम होता है और राजनीतिक दलों से आने वाले विचारों, सुझावों और सवालों को भी बहुत महत्व दिया जाता है। आयोग पूरे देश में समान रूप से अपनाए गए पूर्ण तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक मैट्रिक्स के साथ लिखित रूप में जवाब देगा।

संजय राउत ने आयोग से मांगा जवाब

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि अगर देश का चुनाव आयोग जिंदा है तो उन्हें राहुल गांधी ने जो पूछा है उसका जवाब देना चाहिए। चुनाव आयोग जवाब नहीं देगा, क्योंकि वे उस सरकार के गुलाम बन गए हैं। ये अतिरिक्त 39 लाख मतदाता अब कहां जाएंगे? वे बिहार जाएंगे क्या? हमने उनमें से कुछ को दिल्ली चुनाव में देखा। वे अब बिहार और फिर यूपी जाएंगे।

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी उठाया सवाल

एनसीपी-एससीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि हम चाहते हैं कि उन निर्वाचन क्षेत्रों में भी बैलेट पेपर पर दोबारा चुनाव हों, जहां हमारे उम्मीदवार जीते हैं। 11 सीटें ऐसी हैं, जहां हम पार्टी के चुनाव चिन्हों के बीच भ्रम के कारण चुनाव हार गए। यहां तक कि सत्ताधारी पार्टी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। हमने 'तुतारी' चुनाव चिन्ह बदलने के लिए कई बार अनुरोध किया, लेकिन अनुरोध पर विचार नहीं किया गया। हम केवल चुनाव आयोग से निष्पक्षता की मांग करते हैं।

फडणवीस बोले-कवर फायर कर रहे हैं राहुल

राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी सवालों का स्पष्ट जवाब दिया है। राहुल गांधी कवर फायर कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद उनकी पार्टी दिल्ली में कहीं नहीं रहेगी और इसलिए उस दिन वे क्या बोलेंगे, कैसे एक नया नैरेटिव बनाएंगे, वे उसी के लिए अभ्यास कर रहे हैं। अगर राहुल गांधी आत्मनिरीक्षण नहीं करते हैं और झूठ के सहारे खुद को सांत्वना देते रहेंगे तो उनकी पार्टी का फिर से खड़ा होना संभव नहीं है। राहुल गांधी को अपनी हार का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

You can share this post!

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला, कहा-कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट

Leave Comments