बृजभूषण के बयान पर बजरंग का पलटवार, कहा-फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या देशभक्त हो सकते हैं?
विनेश फोगाट पर लगातार हमला कर रहे ब्रृजभूषण शरण सिंह
- Published On :
07-Sep-2024
(Updated On : 07-Sep-2024 04:07 pm )
नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बयान से बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस के पलटवार के बाद अब पहलवान बजंरग पूनिया का बयान आया है। पूनिया ने कहा- देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है। विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या देशभक्त हो सकते हैं? यह पदक सिर्फ विनेश का नहीं था, बल्कि पूरे देश का था।
उल्लेखनीय है कि पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर कहा था कि वे धोखाधड़ी कर ओलंपिक में पहुंची थीं। बृजभूषण सिंह के जवाब पर पूनिया ने कहा कि हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं। अब वे लोग हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं, जो लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। उन्होंने कहा कि जो चोरी से लेकर देशद्रोह तक का हिस्ट्री शीटर है। उसकी मानसिकता उजागर हुई है। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने तय किया था कि हममें से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा। पूनिया ने कहा कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करके डोपिंग चार्ज के आरोप में बैन कर दिया गया।
Previous article
विनेश फोगाट पर बोले बृजभूषण शरण सिंह-आप धोखाधड़ी कर ओलंपिक में गए थे, भगवान ने दे दी सजा
Next article
दिग्विजय सिंह को फिर लगा बयानों का चस्का, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बता दिया नपुसंक, संघ को फिर किया टारगेट
Leave Comments