Home / Politics

अयोध्या; कथित गैंगरेप मामले में राहुल , अखिलेश और तेजस्वी पर  गरजे गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति मुसलमान है इसलिए राहुल , अखिलेश, तेजस्वी यादव और टुकड़े-टुकड़े गैंग की ज़ुबान बंद है.

अयोध्या; कथित गैंगरेप मामले में राहुल , अखिलेश और तेजस्वी पर  गरजे गिरिराज सिंह

 

गिरिराज सिंह ने कहा है कि अयोध्या में जो घटना हुई नाबालिग बेटी के साथ उसे जुबान से बोलना भी पाप जैसा लगता है.उन्होंने कहा  कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति मुसलमान है इसलिए राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव और सारे टुकड़े-टुकड़े गैंग की ज़ुबान बंद है.

Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप केस पर भड़के गिरिराज सिंह, अखिलेश  यादव और राहुल गांधी को दिखाया आईना, अवधेश प्रसाद को भी घेरा - Lalluram

उन्होंने कहा कि जब भारत के सनातन पर चोट करनी होती है, ये सब एकजुट होकर के सनातन को तोड़ने में लग जाते हैं.

अयोध्या पुलिस ने कथित गैंगरेप के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए दो लोगों पर नाबालिग लड़की का रेप कर वीडियो बनाने का आरोप है.

प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मोईद ख़ान नाम के शख़्स की बेकरी पर बुलडोज़र चला दिया था. प्रशासन का कहना है कि ये बेकरी अवैध तरीके से एक तालाब के ऊपर बनी थी.

इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए.

 

 

You can share this post!

तमिलनाडू में राम के अस्तित्व पर उठे सवाल पर बवाल, डीएमके मंत्री के बयान भाजपा हुई आग-बबूला, कांग्रेस पर साधा निशाना

राज्यसभा में ब्रायन पर भड़के सभापति धनखड़, कहा-आपको बाहर का रास्ता दिखाऊंगा और चेयर छोड़कर चले गए

Leave Comments