Home / Politics

असम में बीफ पर बैन, कैबिनेट ने लिया फैसला, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मिलेगा

काग्रेस ने भाजपा पर लगाया था कार्यकर्ताओं को बीफ पार्टी देने का आरोप

नई दिल्ली। असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने प्रदेश में बीफ पर बैन लगा दिया है। इसका ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि किसी भी रेस्तरां या होटल में गोमांस नहीं मिलेगा। इसके साथ ही इसे किसी सार्वजनिक समारोह या सार्वजनिक स्थान पर भी नहीं परोसा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने आरोप लगाया था कि नगांव जिले के सामगुरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से बीफ पार्टी का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा था कि इसका मकसद मुस्लिम मतदाताओं को रिझाना था। सरमा ने इन आरोपों पर कहा था कि रकीबुल हुसैन ने एक अच्छी बात कही है कि बीफ खाना गलत बात है। अगर कांग्रेस नेता उन्हें इस संबंध में पत्र लिखते हैं, तो सर्वसम्मति से बीफ पर प्रतिबंध लगाएंगे। मैं अब रकीबुल हुसैन के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा को पत्र लिखूंगा और उनसे पुछूंगा कि क्या वो भी रकीबुल हुसैन की तरह बीफ पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हैं।

बुधवार को असम सरकार की कैबिनेट की दिल्ली में बैठक हुई। अन्य मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इसी बैठक में  बीफ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया। सरमा ने कहा कि हम असम में गोहत्या रोकने के लिए 3 साल पहले कानून लाए थे। इससे गोहत्या रोकने में काफी सफलता मिली है। अब हमने फैसला किया है कि असम में किसी भी रेस्तरां या होटल में गोमांस नहीं परोसा जाएगा और साथ ही इसे किसी सार्वजनिक समारोह या सार्वजनिक स्थान पर भी नहीं परोसा जाएगा। इसलिए आज से हमने होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस की खपत को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। पहले हमारा फैसला मंदिरों के पास गोमांस खाने पर रोक लगाने का था लेकिन अब हमने इसे पूरे राज्य में विस्तारित कर दिया है।

मंत्री ने कहा-जिन्हें फैसला मंजूर नहीं पाकिस्तान जाएं

असम के मंत्री पीजूष हजारिका ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, मैं असम कांग्रेस को चैलेंज करता हूं कि वे या तो इस फैसले का स्वागत करें या फिर पाकिस्तान जाएं।

You can share this post!

महाराष्ट्र में मान-मनौव्वल के खेल के बीच बुधवार दोपहर राज्यपाल से मिलेंगे महायुति के नेता, सरकार बनाने का पेश होगा दावा

योगी के डीएनए वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, कहा-सीएम खुद का डीएनए टेस्ट कराने के लिए रहें तैयार

Leave Comments