कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल में थे। इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ बंद होने पर ही पश्चिम बंगाल में शांति आ सकती है। शाह ने दावा किया कि अगर 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो पड़ोसी देश से घुसपैठ रोक दिया जाएगा। अमित शाह ने इस अवसर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रोपोल भू-पत्तन पर नए यात्री टर्मिनल और एक मैत्री द्वार का उद्घाटन भी किया।
शाह ने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भू पत्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब सीमा पार लोगों की वैध आवाजाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, तो लोग अवैध तरीके से आते हैं। मैं बंगाल के लोगों से आग्रह करता हूं कि 2026 में परिवर्तन लाएं और हम घुसपैठ रोकेंगे तथा शांति स्थापित करेंगे।
ममता पर साधा जमकर निशाना
शाह ने कहा कहा कि पीएम मोदी बंगाल के विकास के लिए कटिबद्ध हैं.। इंडिया अलाइंस वालों से पूछना चाहता हूं कि ममता बनर्जी भी उनकी सदस्य रहीं, मंत्री भी रहीं, उन्होंने 10 साल में बंगाल को क्या दिया? ममता बनर्जी जवाब नहीं देती हैं, लेकिन मैं जवाब लेकर आया हूं। यूपीएम की सरकार में बंगाल को केवल 2 लाख 9 हजार करोड़ रुपया दिया गया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 से 2024 तक दस सालों में 7 लाख 74 हजार करोड़ रुपया दिया है। शाह ने कहा कि केंद्र से जो पैशा आता है वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। मनरेगा को लेकर ममता बनर्जी कहती हैं कि बंगाल के साथ अन्याय हो रहा है। यूपीए के समय मनरेगा में ममता बनर्जी सरकार में शामिल थीं, उस समय बंगाल को 15 हजार करोड़ रुपया दिया गया था। एनडीए की सरकार में पीएम मोदी ने 10 साल में 56 हजार करोड़ रुपया बंगाल को दिया। अब इसकी जांच होनी चाहिए कि मरनेगा का पैसा लोगों तक पहुंच रहा है या टीएमसी कार्यकर्ताओं तक।
Leave Comments